चोरी के तीन पशु बरामद, एचएस समेत तीन अभियुक्त पकड़े

चोरी के तीन पशु बरामद, एचएस समेत तीन अभियुक्त पकड़े

-बढ़ापुर पुलिस ने अभियुक्तों से एक टाटा ऐस, बाइक व अवैध शस्त्र किए बरामद बिजनौर, 28 सितम्बर (हि.स.)। बढ़ापुर पुलिस ने चोरी हुए तीन पशु बरामद किए है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर (एचएस) समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक टाटा ऐस, बाइक व अवैध शस्त्र भी पकड़े है। हिस्ट्रीशीटर पर बढ़ापुर व कोतवाली देहात थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। एएसपी देहात संजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में बढ़ापुर से पशु चोरी की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बढ़ापुर के गांव बासोवाला निवासी गजराम सिंह व पवन सैनी पुत्रगण गेंदा सिंह के घर के बाहर दो भैंस व एक कटरा बंधा था, जो 26-27 सितम्बर की रात को चोरी कर लिये जिसमें गजराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 27 सितम्बर की शाम गांव तारापुर के जंगल से कोतवाली देहात के गांव तंजीम उर्फ भूरे पुत्र मुन्ने, बढ़ापुर के गांव सादातपुर निवासी दिनेश पुत्र हीराम सिंह व मोहल्ला नौमी निवासी जीशान पुत्र मोहम्मद उमर को चोरी की दो भैंस व एक कटरे के साथ पकड़ा है। आरोपित पशुओं को लादकर कहीं ले जाने के प्रयास में थे। पुलिस ने एक टाटा ऐश (छोटा हाथी), एक बाइक व अभियुक्त तंजीम व दिनेश से 315 बोर का एक-एक तमंचा बरामद किया है। तंजीम ने पुलिस पुछताछ में बताया कि उसके खिलाफ कोतवाली देहात थाने में कई मुकदमें दर्ज है और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। इसी कारण से वह कोतवाली देहात छोड़कर अपनी ससुराल मोहल्ला नौमी बढ़ापुर में रहकर अपराध करता था। वह अपने साथी दिनेश व अपने साले जिशान के साथ मिलकर जानवरों की चोरी करता था और छोटे हाथी में लाधकर बछरायू अमरोहा की फैक्टरी में बेच देता था। पशुओं को बेचकर मिले रूपये से वह अपने परिवार का खर्च उठाता था। एएसपी ने बताया कि तंजीम पर आठ, जीशान पर एक व दिनेश पर दो मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अपराध हरिनाथ सिंह, एसआई विनोद कुमार राठी, सविन्द्र कु मार, प्रदीप कुमार व मोनू यादव मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /राजकुमार / रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in