चैकिंग के दौरान शातिर गौतस्कर गिरफ्तार
चैकिंग के दौरान शातिर गौतस्कर गिरफ्तार

चैकिंग के दौरान शातिर गौतस्कर गिरफ्तार

एटा, 3 जुलाई (हि.स)। जिले की जैथरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर गौ तस्कर एक लोहे के छुरे सहित गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी सुनीलकुमार सिंह ने जानकारी दी है कि बीते 20 जून को ग्राम कुल्हापुर खुर्द थाना जैथरा एटा निवासी अमरपाल उर्फ संजू पाल पुत्र अतरसिंह निवासी द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी गयी 19 जून की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसकी गाय चुरा ली है। इसकी खोजबीन करने पर गांव के बाहर एक खेत में उसकी गाय के सींग, खाल व हड्डी के कुछ अवशेष मिले हैं। इस सम्बंध में अज्ञात के विरुद्ध थाना जैथरा पर गौवध अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया। एसएसपी के अनुसार शुक्रवार को थाना जैथरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम अंगरैया चैराहे के पास से एक गौमांस तस्कर यूसुफ उर्फ मुंजी पुत्र गफूर निवासी ग्राम लुहारी गमी थाना राजा का रामपुर एटा को एक अवैध लोहे के छुरे के साथ सुबह करीब 04.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ग्राम कुल्हापुर खुर्द से अमरपाल सिंह की गाय को हमने चुराकर गांव के बाहर लाकर काट दिया था। हम आवारा गायों को पकड़कर काटने का काम करते हैं और जब आवारा गाय नहीं मिलती तो चोरी करके भी गाय काट देते हैं। भागे गए अभियुक्त के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह उसका साथी ही है तथा उसका नाम शानू पुत्र हसन मोहम्मद निवासी ग्राम लुहारी गमी थाना राजा का रामपुर एटा है। आरोपित के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णप्रभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in