चिकित्सक का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा

चिकित्सक का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा

मीरजापुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। सोनभद्र जनपद के रामगढ़ से चिकित्सक का अपहरण कर वाराणसी की ओर ले जाते समय गुरुवार को अदलहाट पुलिस ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित नैठी गांव के समीप से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार चिकित्सक को बरामद कर लिया। चिकित्सक की सकुशल बरामदगी पर आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने अदलहाट पुलिस टीम को 15 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है।अपहरणकर्ताओं सहित चिकित्सक को अदलहाट पुलिस ने सोनभद्र के पुलिस चैकी सुकृत को सुपुर्द कर दिया। सोनभद्र जनपद के रामगढ़ बाजार स्थित ब्लाक रोड पर विगत सात माह पूर्व से जनपद गाजीपुर के सैदपुर थानान्तर्गत इस्माइलपुर गांव निवासी 40 वर्षीय डा.सन्तोष कुमार अपना निजी चिकित्सालय खोला है। गुरुवार को सुबह 9 बजे बोलेरो सवार चार लोग चिकित्सक के यहां पहुंच कर, उसे जबरन अपने गाड़ी में बैठाकर वाराणसी की ओर ले जाने लगे। इसकी सूचना आईजी पीयूष श्रीवास्तव मिली। उन्होंने सेट से जनपद के सभी थानों को जानकारी देकर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। सूचना पर अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव, आरक्षी रणजीत सिंह व संदीप यादव वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित नैठी गांव के पास घेराबंदी कर दोपहर दो बजे बोलेरो से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर चिकित्सक को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान अपहरणकर्ताओं ने अपना नाम नवीन यादव पुत्र राम राज यादव ग्राम बांसूपुर थाना सैदपुर, गोविंद यादव पुत्र धर्मदेव यादव ग्राम फुलवारी थाना सैदपुर, संजय यादव पुत्र रामजी यादव ग्राम धकवा थाना खानपुर, प्रभात पुत्र प्रेमचंद्र ग्राम अमहवां थाना खानपुर समस्त जनपद गाजीपुर बताया। अपहरणकर्ताओं की बरामदगी के बाद सभी को सोनभद्र जनपद के सुकृत चौकी प्रभारी कृष्ण गोपाल राय को सुपुर्द कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in