चालीस लाख का कबाड़ चुराकर बेच रहे दो आरोपित गिरफ्तार

चालीस लाख का कबाड़ चुराकर बेच रहे दो आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 21अक्टूबर(हि.स.)। चौमूं थाना इलाके से चालीस लाख का कबाड़ चुराकर अजमेर में बेच रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जहां पुलिस ने दोनों आरोपितों को बुधवार कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने दोनों आरोपितों को दो दिन का पुलिस रिमांड पर सौपा है। आरोपितों के कब्जे से चुराया गया पूरा माल बरामद हो चुका है। थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि आरोपित सलीम कुरैशी और शाहिद कुरैशी जिला अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया गया है, जोकि दो दिन पहले इलाके में जैतपुरा स्थित एक फैक्ट्री से चालीस लाख का कबाड़ लेकर फरार हो गए थे, जिनको अजमेर में माल बेचते हुए पकड़ लिया गया। अन्य वारदातों के संबंध में आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। दो चेन स्नैचर गिरफ्तार इधर गांधीनगर थाना पुलिस ने चेन लूट के मामले में दो आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। जांच-अधिकारी एएसआई रामकिशोर ने बताया कि आरोपी नौशाद खान उर्फ़ छोटू निवासी कठपुतली नगर कच्ची बस्ती, ज्योति नगर और जितेंद्र सोनी उर्फ़ जीतू निवासी रामपुरा डाबड़ी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मोबाइल और चेन लूट के मामले में महेश नगर थाने में गिरफ्तार होकर जेल गए थे, जिनसे पूछताछ में 29 मई को इलाके में जेएलएन मार्ग स्थित पीएनबी बैंक के सामने हुई राहगीर से चेन लूट की वारदात का खुलासा हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in