चार वर्षो से फरार हत्या का आरोपित गिरफ्तार

चार वर्षो से फरार हत्या का आरोपित गिरफ्तार
चार वर्षो से फरार हत्या का आरोपित गिरफ्तार

धार, 14 जुलाई (हि.स.)। हत्या के केस में फरार चल रहा गँधवानी थाना क्षेत्र के एक 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में क्राइम ब्रांच एवं स्थानीय पुलिस को मिली सफलता मिली है। थाना गंधवानी अंतर्गत ग्राम देदली बी का रहने वाला ईनामी बदमाश लोकेश उर्फ लोणिया भील, जो थाना गंधवानी में हत्या के अपराध में नामजद ईनामी आरोपित होकर लंबे समय से फरार चल रहा है। मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष पांडे ने मुखबिर की सूचना पर खड़की फाटा मनावर-गंधवानी रोड़ पर उक्त आरोपित को धारदार फलिया ले जाते घेराबंदी कर स्थानीय पुलिस की मदद से गिफ्तार कर लिया । विदित हो कि आरोपित के विरूद्ध धारा 25(2) आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपित लोकेश भील थाना गंधवानी में धारा 302, 201, 34 भादवि में लंबे समय से फरार चल रहा था, आरोपी लोकेश भील ने वर्ष 2016 में अपने तीन अन्य साथी मंशाराम पुत्र रतन भील, शांतिलाल पुत्र अमरसिंह भीलाला, मनोहर पुत्र दवलसिंह भीलाला निवासीगण ग्राम देदली बी थाना गंधवानी के साथ मिलकर गोविन्द्र पुत्र रायसिंह भीलाला निवासी देदली बी की हत्या की थी। थाना गंधवानी पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में उक्त अपराध में मंशाराम, शांतिलाल व मनोहर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित लोकेश भील उक्त अपराध में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रू. का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in