चरवाहे की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी
चरवाहे की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

चरवाहे की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

बूंदी, 11 सितम्बर (हि.स.)। तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरधा बांध की तलहटी में गुरुवार शाम हुई चारवाहे बाबूलाल भील की हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में दो आरोपियों नयाबरधा गांव निवासी समीर माली व रणजीत सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि नयाबरधा के ही जितेन्द्र, चेतन, प्रीतम तथा सिलोर निवासी मनोज पुत्र राधेश्याम माली सहित तीन-चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शुक्रवार शाम एसपी शिवराज मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार रात गागोस देवडूंगरी निवासी रामरतन भील ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया कि उसका भाई बाबूलाल व मनोज भील बकरियां चराने गये थे। बरधा बांध की तलहटी के यहां पहुंचते बाबूलाल की बकरी में खाना खा रहे उक्त आरोपियों के बीच चली गई और खाने को मुंह लगा दिया। इस पर इन लोगों ने बकरी को मारना शुरू कर दिया। जब बाबूलाल व मनोज ने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने बाबूलाल के साथ गंभीर मारपीट की। मनोज बीच बचाव करने आया तो उसे भी पीटा। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से उसके भी बाबूलाल की मौत हुई है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में आरोपी समीर व रणजीत सैनी पुलिस के हाथ लग गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि कसेरा/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in