गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कुछ ही घंटे में आरोपित गिरफ्तार

गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कुछ ही घंटे में आरोपित गिरफ्तार

गोरखपुर,30 सितम्बर (हि.स.)। गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि आज सुबह उनके पास एक नम्बर से फोन आया था। फोन उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि 24 घंटे के भीतर ही गोरखनाथ मन्दिर को बम से उड़ दिया जायेगा। इस तरह की धमकी देने के बाद युवक ने फोन काट दिया। एसएसपी ने धमकी देने वाले आरोपित का नम्बर को सर्विलांस पर लगाने के निर्देश के साथ उसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया। चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित को गिफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान बांसगांव में रहने वाले शिवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उसने पहले भी मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। परिवार के द्वारा मानसिक रूप से बीमार होने की बात बताने पर पुलिस ने सिर्फ शांति भंग में चालान कर दिया था। लेकिन दुबारा धमकी देने के बाद पुलिस अब उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई करने के मूड में है। पुलिस कप्तान की ओर से मंदिर की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in