गोंडा : शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान
गोंडा : शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

गोंडा : शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

गोंडा, 16 अगस्त (हि.स.)। कोतवाली के चौक बाजार स्थित वीर अब्दुल हमीद चौराहे पर एक कपड़े की दुकान में रविवार की दोपहर को शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग की जानकारी पर जब तक दुकानदार और फायर बिग्रेड पहुंची। तब तक कि दुकान में रखा माल जलकर स्वाहा हो गया। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। दुकान के मालिक सरताज आलम ने बताया कि शनिवार और रविवार को पूर्णबंदी होने की वजह से दुकान बंद थी। इसी बीच दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी। दुकान पहुंचने पर जब दुकान को आग का गोला बनते हुए देखा तो फौरन फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को काबू में कर लिया। सरताज ने बताया कि दुकान बंद होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा करीब 20 लाख रुपये का माल जलकर स्वाहा हो गया। इस संबंध में नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि प्राथमिक जांच में दुकान में आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ महेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in