गैंगेस्टर बासू की दो मोटरसाइकिल डुगडुगी पिटवाकर जब्त की गई
गैंगेस्टर बासू की दो मोटरसाइकिल डुगडुगी पिटवाकर जब्त की गई

गैंगेस्टर बासू की दो मोटरसाइकिल डुगडुगी पिटवाकर जब्त की गई

वाराणसी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। रोहनिया के गैंगेस्टर दिलीप कुमार सिंह उर्फ बासू की अपराध से अर्जित की गई दो मोटर साइकिल कीमत 42000 रूपये को पुलिस ने मौके पर जाकर ड़ुगडुगी बजावाकर जब्त कर लिया। आरोपित के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। दरेखू रोहनिया निवासी दिलीप कुमार सिंह उर्फ बासू पुत्र सकलनरायन सिंह शातिर अपराधी है। अपराध जगत में सक्रिय रहकर बासू अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों को आर्थिक एवं भौतिक लाभ पहुँचाने का कार्य करता है। बासू ने अपराध कर अर्जित धनराशि से दो मोटरसाइकिल कीमत क्रमश:18 हजार और 24 हजार में खरीदा था। थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में जिलाधिकारी के सम्पत्ति को कुर्क करने सम्बन्धी निर्गत आदेश के अनुपालन प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने अपने हमराहियोें के साथ कुर्की की कार्रवाई की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in