गुड़ की दुकान पर छापा, एसिड बरामद

गुड़ की दुकान पर छापा, एसिड बरामद

हरिद्वार, 22 सितम्बर (हि.स.)। मंगलौर गुड़ मंडी की एक दुकान से एसिड बरामद हुआ है। रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को सूचना मिली थी कि यहां लंबे समय से एसिड बेचा जा रहा है। इस पर उन्होंने छापा मारा। दुकान में अवैध रूप से रखा गया 280 लीटर एसिड बरामद हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि दुकान मालिक इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। दुकान को सील कर दिया गया है। आरोपित के खिलाफ जांच की जा रही है। उधर, लोगों में चर्चा है कि एसिड का इस्तेमाल गुड़ बनाने में किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in