गुमशुदा युवक अक्षय की हत्या में 3 आरोपी गिरफ्तार

गुमशुदा युवक अक्षय की हत्या में 3 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई, 10सितंबर ( हि स ) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र के कासार बडवाली परिसर में गत 4सितंबर के एक 20वर्षीय युवक अक्षय हेमंत डॉकी के गुमशुदा होने के बाद उसकी नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 07सितंबर को धनराज भारत तरूडे ,और इसके भाई कृष्ण विनायक घोड़के और उसके मित्र चंदन पासवान की गिरफ्तार किया गया है । ठाणे पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार अक्षय अपने मित्र धनराज से से 4सितंबर को हमेशा कि तरह मिलने आया था ।और इसके बाद वह लापता हो गया था । जब लापता अक्षय की खोजबीन शुरू हुई तब पता लगा कि आरोपी धनराज ने वसई जाने के लिए एक रिक्शा वाले को बुलाया था ।इसके बाद वह बीस लीटर पानी के दो जार लेकर बैठा था ।इसके बाद दोनों आरोपी अक भरभरकम बोरी लेकर बैठे थे । इसके बाद अहमदाबाद महा मार्ग पर एक पुल पर से वह भारी भारभरकम बोरी नाले में फेक दी थी । गुमशुदा युवक अक्षय की तलाश में पुलिस के हाथ धनराज तक पहुंचे तो पता लगा कि इन तीनों ने अक्षय के 4 तोला सोने की चेन के लालच में उसकी हत्या की थी और उस लाश को बसई महामार्ग के रास्ते पर नाले में फेंक दिया था। जब रिक्शा वाले ने पूछा थी कि उन्होंने उस बोरो में क्या फेका था तब आरोपी धनराज ने बताया थी कि उस बोरी में मरे हुए कुत्ते की लाश थी | इस तरह से आरोपी मृतक अक्षय की लाश होने की बात छुपा गए थे | इस बात कि पुष्टि खुद उस रिक्शाचालक के द्वारा की गई है । बाद में आरोपियों ने स्वीकार किया कि चार टोले सोने की चेन इ लालच में अक्षय का गला घोंट कर हत्या उन्होंने ही की है | पुलिस ने मुख्य आरोपी धनराज तथा उसके साथियों के पास से चार तोले की सोने की चेन ,मोबाइल और नायलॉन आदि की डोरी जिससे मृतक का गला घोटा गया था , बरामद की है । सभी आरोपियों को 10सितंबर को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है । हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in