गिरदावर चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गिरदावर चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर,06 जुलाई(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) प्रतापगढ ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए छोटी सादडी में तैनात गिरदावर को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित गिरदावर ने कृषि भूमि की पत्थर गढ़ी से जुड़े मामले में रिश्वत मांगी थी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ के पुलिस उप अधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि गिरदावर 58 वर्षीय रामलाल निवासी बग्बोरा छोटी सादडी हाल गिरदावर सर्कल कारूण्डा तहसील छोटी सादडी को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडा है। आरोपित गिरदावर के खिलाफ दो जुलाई 2020 को पीडित दशरथ निवासी कारूण्डा छोटी सादडी ने एसीबी कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने कृषि भूमि की पत्थर गढी के लिए पिछले वर्ष आदेश जारी करवाया था। पत्थर गढी के लिए कई बार चक्कर करने पडे। इस पर पीडित ने गिरदावर सर्कल कारूण्डा के रामलाल से सम्पर्क किया। जहां गिरदावर रामलाल ने कृषि भूमि की पत्थर गढी के लिए सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिस पर पीडित ने पूर्व में उसे दो हजार रूपये की राशि दे दी और एसीबी द्वारा सत्यापन के दौरान एक हजार रुपये की राशि ग्रहण की। बाकी की शेष राशि सोमवार को देना तय हुआ। इस पर एसीबी ने योजना बना कर आरोपित गिरदावर रामलाल को कार्यालय में चार हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in