गया में नोकिया एजेंसी में आग लगी, लाखों का नुक़सान

गया में नोकिया एजेंसी में आग लगी, लाखों का नुक़सान

गया, 28 सितम्बर (हि.स.)। गया शहर के विष्णुपद रोड में नोकिया मोबाइल के एजेंसी माया ट्रेडर्स नामक दुकान में सोमवार की अहले सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। इस घटना में ऐजेंसी के मालिक पुकारू उर्फ फंटूश को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अगलगी की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर स्टेशन ऑफिसर अरविंद प्रसाद ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो वाहन के साथ कर्मियों को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया शोरूम में रहे सामान को काफी हद तक बचा लेने में फायर बिग्रेड की टीम कामयाब रही। गोदाम में आग लगने से नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कितने का नुकसान पहुंचा है, एजेंसी के मालिक द्वारा उन्हें किसी प्रकार की लिखित जानकारी नहीं दी गई है। माया ट्रेडर्स नोकिया एजेंसी द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन के साथ सेल्स एंड सर्विस का काम होता है। ऐसे में अगलगी के कारण काफी क्षति या नुकसान होने की सूचना है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in