गन पॉइंट पर अपहरण कर मनी ट्रांसफर कारोबारी से 17.50 लाख रुपये की लूट का मामला फर्जी

गन पॉइंट पर अपहरण कर मनी ट्रांसफर कारोबारी से 17.50 लाख रुपये की लूट का मामला फर्जी

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। सीमापुरी इलाके से गन पॉइंट पर अपहरण कर एक मनी ट्रांसफर कारोबारी से 17.50 लाख रुपये की लूट का मामला फर्जी निकला। कारोबारी ने खुद ही अपने अपहरण और फिर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इस मामले में पिछले दिनों जमानत या परोल पर आए अपने इलाके के कुछ अपराधियों पर भी शक जताया था। लेकिन तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि लूटा गया कैश इंश्योर्ड था। इसके बाद पुलिस ने कारोबारी के एक कर्मचारी से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह मौजपुर स्थित कारोबारी के घर से पूरा कैश बरामद कर लिया है। पुलिस ने कारोबारी हरविंदर उर्फ बिट्टू (39) को गिरफ्तार कर लिया है। हरविंदर ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग जगहों से करीब 17.50 लाख रुपये कलेक्शन किए थे। दोपहर 2.30 बजे के करीब रुपये लेकर वह ऑफिस लौट रहा था। करूणा अस्पताल के आगे कृष्ठ आश्रम चौक पर पहुंचा तो एक युवक ने उनसे जीटीबी अस्पताल तक लिफ्ट ली। लेकिन कमर पर पिस्टल लगा दी। दो बाइक पर सवार चार बदमाश भी वहां आ गए। उसे बंधक बनाकर गाजियाबाद ले जाकर लूटपाट की और फरार हो गए। हरविंदर ने अगले दिन मौजपुर के अपने घर से पीसीआर कॉल की। पुलिस जब कुष्ठ आश्रम रेडलाइट पर पहुंची और उनसे कॉल किया तो हरविंदर ने बताया कि वारदात कल की है। पुलिस को उसके बयान पर शक हुआ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उधर, गुरुवार दोपहर को इंश्योरेंस कंपनी के लोग थाने पहुंचे। जिन्होंने लूट के मामले में जानकारी मांगी। क्योंकि लूट की रकम का इंश्योरेंस था। यहां पुलिस को कारोबारी पर ही शक हुआ। पुलिस ने कारोबारी की गतिविधि पर नजर रखी और उसके एक कर्मचारी से पूछताछ की। जिसमें खुलासा हुआ कि हरविंदर ने रास्ते में रकम उसे सौंपी थी और उसने मालिक के घर पहुंचा दी थी। गुरुवार रात को हरविंदर को घर से उठा लिया गया। शुक्रवार सुबह उसकी निशानदेही पर पूरा कैश घर से बरामद कर लिया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है कि कहीं कारोबारी की जमानत पर छूटे बदमाशों से कोई रंजिश तो नहीं। कभी उन्हीं को फसाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी हो। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in