खेत छोड़कर जबलपुर गए भूस्वामी, यहां दबंगों ने कर दी खुदाई
खेत छोड़कर जबलपुर गए भूस्वामी, यहां दबंगों ने कर दी खुदाई

खेत छोड़कर जबलपुर गए भूस्वामी, यहां दबंगों ने कर दी खुदाई

खाली पड़े खेत में 30 फिट गहरे गड्ढे कर पीएनसी को बेच दी मिट्टी छतरपुर, 12 नवम्बर (हि.स.)। झांसी-खजुराहो फोरलेन निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी सड़क निर्माण में पुराव के लिए लगने वाली मिट्टी आसपास की जमीनों से ही ठेकेदारों के जरिये ले रही है। इस मिट्टी को लेकर कई स्थानों पर बड़े विवाद सामने आ रहे हैं। ताजा विवाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठेवरा से सामने आया है जहां एक खेत मालिक के जबलपुर चले जाने के बाद गांव के कुछ दबंगों ने उसके खेत में जेसीबी चलवाकर 30-30 फिट गहरे गड्ढे करवा दिए और मिट्टी को निकलवाकर पीएनसी को बेच दिया। ग्राम गठेवरा निवासी बाबूलाल बानिया हाल निवासी जबलपुर ने बताया कि गठेवरा के भूमि खसरा क्रमांक 897, 898, 899, 900, 902 में उनकी निजी जमीन पड़ी हुई है। इसी जमीन के समीप से झांसी-खजुराहो राजमार्ग का निर्माण हो रहा है। निर्माण में लगने वाली मिट्टी को गांव के ही दबंग किशन यादव, उनके पुत्र गुड्डू यादव, चरण, देशराज, गोविंद तथा परिवार के लोगों ने उनके डेढ़ एकड़ कृषि भूमि योग्य खेत से निकालकर बेच दिया। जब परिवार जबलपुर से लौटा और उक्त लोगों से मिट्टी निकालने की शिकायत की तो वे उलटा धमकी देने लगे। परिवार के लोगों ने अब पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत कर आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in