खुद को पुलिस वाला बताकर झपटमारी करने वाला ग‍िरफ्तार

खुद को पुलिस वाला बताकर झपटमारी करने वाला ग‍िरफ्तार

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। अलीपुर पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है। जो सिविल डिफेंस वॉलिंटियर में नौकरी कर रहा था। जबकि दूसरी तरफ वह खुद को पुलिस वाला बताकर झपटमारी की वारदात कर रहा था। शातिर आरोपी की पहचान आशिष के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस आरोपी के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश भी कर रही है। जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि बीते रविवार को अमलेश राज नामक व्यक्ति ने अलीपुर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अमलेश ने बताया कि जब वह डयूटी से घर जा रहा था। जब वह बालाजी धर्मकांटा जींद पहुंचा। एक व्यक्ति जिसने खाकी ड्रैस पहन रखी थी। उसने जबरन उसे रोक लिया। उसने खुद को पुलिस वाला बताया। उसने कहा कि तुम्हारा चालान कटेगा। अभी वह उससे बात कर ही रहा था। आरोपी उसका फोन लूटकर फरार हो गया। अलीपुर एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मोबाइल फोन को सर्वलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई। जिसमें आशिष के बारे में पता लगा। जिसको इलाके से गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in