क्राइम ब्रांच ने दो साल से मंडावली इलाके से अपहृत एक युवती को हरिद्वार से सकुशल मुक्त कराया

क्राइम ब्रांच ने दो साल से मंडावली इलाके से अपहृत एक युवती को हरिद्वार से सकुशल मुक्त कराया

नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो साल से मंडावली इलाके से अपहृत एक युवती को हरिद्वार से सकुशल मुक्त करा लिया है। युवती हरिद्वार में एक युवक से शादी कर रह रही थी। उसकी एक बच्ची भी है। पुलिस युवती के धारा 164 के तहत बयान के लिए अदालत में पेश करेगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मंडावली की फाजलपुर इलाके में रहने वाली 18 साल की युवती 18 जून 2018 को अपने घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश करने के बाद अगले दिन मंडावली थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी। करीब एक साल तक युवती का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों से अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने सुनवाई के बाद अपहरण का मामला दर्ज करने और जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपने का आदेश दिया। क्राइम ब्रांच युवती की सुराग लगाने में जुट गई। इसी बीच पुलिस आयुक्त ने युवती का सुराग देने वाले को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी। हवलदार गोपाल युवती की तलाशने में जुट गयेे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस युवती का मोबाइल नंबर निकालने में कामयाब हो गई। जिससे पता चला कि वह हरिद्वार में रह रही है। काफी तलाशने के बाद पुलिस ने युवती का पता लगा लिया और उसे सुरक्षित बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि युवती रोहित सिंह नाम के युवक से शादी कर ली है और उसकी सात माह की बच्ची भी है। पुलिस युवती को लेकर दिल्ली पहुंची और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि युवती का 164 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उसके बाद अदालत के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in