कोयला माफिया उमेश सिंह की 25.50 लाख की सम्पत्ति कुर्क

कोयला माफिया उमेश सिंह की 25.50 लाख की सम्पत्ति कुर्क

मऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्तार अंसारी के सबसे करीबी और मन्ना सिंह हत्याकांड में सह अभियुक्त कोयला माफिया व त्रिदेव ग्रुप के मालिक उमेश सिंह की 25 लाख 50 हजार रुपये कीमत की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत शुक्रवार को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अभी तक पुलिस प्रशासन ने गिरोह के 21.80 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति को जब्त किया है। इसमें अकेले कोयला माफिया के 6.92 करोड़ पर कार्रवाई हुई है। तहसील सदर के अदरी मौजे में बने लगभग 10 लाख 36 हजार 200 रुपये व उसमें कोल डिपो के निर्मित तीन कमरे को 23 अक्टूबर को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया था। कोयला माफिया पर अब तक हुई कार्रवाई पुलिस विभाग के मुताबिक, कोयला माफिया पर अभी तक कार्रवाइ हुई है। इनमें अनुमानित कीमत 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के 3400 वर्ग मीटर भूखंड व उस भूखंड पर निर्मित शापिग माल-कांपलेक्स। 01 करोड़ रुपये मूल्य के 08 वाहनों (फोर्ड एनडेवर-01, हुंडई क्रेटा-02, इंडिका-01, ट्रक-01, मोटरसाइकिल-03। मौजा अदरी तहसील सदर में कुल चार गाटा में 213.3 कड़ी जमीन एवं निर्मित मकान की अनुमानित कीमत 17 लाख 36 हजार 200 रुपये। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in