कॉलरी कर्मचारी से लूट के मामले में फरार सभी आरोपित गिरफ्तार, दो बाइक, मोबाइल व नगदी जब्त
कॉलरी कर्मचारी से लूट के मामले में फरार सभी आरोपित गिरफ्तार, दो बाइक, मोबाइल व नगदी जब्त

कॉलरी कर्मचारी से लूट के मामले में फरार सभी आरोपित गिरफ्तार, दो बाइक, मोबाइल व नगदी जब्त

अनूपपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जैतहरी के पचौहा गांव निवासी राजनगर कॉलरी कर्मचारी संजय कुमार राठौर के साथ 31 मई को नकाशपोश छह बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार अन्य आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस ने इस प्रकरण में गिरोह के एक नाबालिग किशोर के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि प्रकरण में शामिल चार अन्य आरोपित फरार चल रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों में 23 वर्षीय मनोज सिंह गोंड पुत्र परमेश्वर सिंह गोंड निवासी करहनी थाना मरवाही छत्तीसगढ़, 22 वर्षीय बाबूलाल पनिका पुत्र भूपराम पनिका, 24 वर्षीय पुष्पेन्द्र गौतम पुत्र साधाराम गौतम एवं 23 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र समजू सिंह तीनों निवासी शिकारपुर थाना भालूमाड़ा शामिल हैं। अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में कुल 6 लोगों के साथ मिलकर लूट करने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने चारों आरोपितों से घटना में उपयोग किए गए 2 बाइक, लूट किए गए 4 मोबाइल एवं 2000 रुपये जब्त किये हैं। इसके पूर्व पुलिस ने 7 जुलाई को अन्य दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि 31 मई को कॉलरी कर्मचारी संजय कुमार राठौर पुत्र भैया लाल राठौर पचैहा से राजनगर कॉलरी जा रहा था, तभी सोन नदी व बरबसपुर के बीच ढाल पर दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करते हुए 25300 रुपये नगद, मोबाईल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, खदान का परिचय पत्र लूट कर भाग गए थे। जिसपर पीडि़त ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in