कैश कलेक्शन एजेंट की लूटपाट के दौरान हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपित गिरफ्तार

कैश कलेक्शन एजेंट की लूटपाट के दौरान हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (हि.स.)। जूता कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट की लूटपाट के दौरान हत्या करने की गुत्थी को उत्तरी जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान घोंडा निवासी हरीश कुमार (24) के रूप में हुई है। आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक व लूट की रकम के 23500 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। हरीश को उम्मीद थी कि मृतक विकास गर्ग के पास 35/40 लाख रुपये होंगे। लेकिन उसके पास उस दिन महज एक लाख रुपये थे। वारदात को अंजाम देने के आरोपी ने यूपी से तीन बदमाशों को बुलाया था। पुलिस विकास से पूछताछ कर बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। उत्तरी जिले के डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि 11 दिसंबर दोपहर को गुलाबी बाग इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने विकास गर्ग नामक कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उससे रुपयों का बैग लूट लिया। विकास मंगोलपुरी इलाके में जूते की फैक्टरी में कैश कलेक्शन एजेंट की नौकरी करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को चश्मदीद मिला। उसने बताया कि चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। चश्मदीद ने आधा-अधूरा नंबर भी बताया। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया। बाइक किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस महिला के घर पहुंची तो पता चला कि घटना वाले दिन महिला के देवर हरीश के पास बाइक थी। पुलिस ने हरीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने लूटपाट और हत्या की बात मान ली। उसने बताया कि वह चांदनी चौक में कमिशन एजेंट की नौकरी करता है। विकास उसके पड़ोस में कैश कलेक्ट करने आता था। हरीश ने विकास को लूटने की योजना बनाई। उसने यूपी के तीन युवकों से बातचीत की। हरीश को पता था कि विकास के पास मोटा कैश रहता है। योजना के तहत पहले कई दिन विकास की रैकी की गई। बाद में घटना वाले दिन मेट्रो पिलर नंबर-142 के पास वारदात को अंजाम दिया गया। बैग में एक लाख रुपये मिलने से भी मायूस हुए थे। पुलिस बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in