केबीसी के नाम पर व्यक्ति से डेढ़ लाख की ठगी

केबीसी के नाम पर व्यक्ति से डेढ़ लाख की ठगी

मुंबई, 23 सितंबर, (हि. स.)। पालघर जिले के वसई पश्चिम के साई नगर इलाके में टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम पर एक व्यक्ति से एक शख्स ने लॉटरी का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी की है। पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर माणिकपुर पुलिस धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कांबले ने बताया कि साईं नगर स्थित त्रिवेणी अपार्टमेंट निवासी दिलीप बाबुराव तुकशेट्टी (48) अपने परिवार के साथ रहता है। 18 सिंतबर की सुबह 9 बजे तुकशेट्टी की बेटी साक्षी के वाट्सअप पर आकाश वर्मा नामक शख्स ने केबीसी सेट का फोटो भेजा और रिकॉर्डिंग भेजी। और फिर एक मैसेज किया कि उन्हें 25 लाख रुपये की लॉटरी लग गई है। वर्मा ने उन्हें गूगल अकाउंट नम्बर भेजकर उनसे प्रॉसेस की फीस मांगने लगा। तुकशेट्टी लालच में आकर उसके अकाउंट में लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये भेज दिए। रुपए मिलने के बाद वर्मा ने नम्बर बन्द कर दिया। जिसके बाद तुकशेट्टी को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वसई व नालासोपारा में केबीसी के नाम पर ठगी करने के तीन मामले सामने आ चुके है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in