कृषि उपज मण्डी का सचिव एवं कनिष्ठ सहायक चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कृषि उपज मण्डी का सचिव एवं कनिष्ठ सहायक चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर,18 दिसम्बर( हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी चूरू टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी के सचिव एवं कनिष्ठ सहायक को 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है। अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान चला रखा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की चूूरू इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुये शुक्रवार को घनश्याम मीना सचिव कृषि उपज मण्डी सरदार शहर अतिरिक्त चार्ज कृषि उपज मण्डी चूूरू एवं कृषि उपज मण्डी चूूरू के ही कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीडित कमल कुमार निवासी चूरू ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चुरू कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि चूूरू फल सब्जी मण्डी में बने टीन-शेड में तराजू व सब्जी रखने की जगह दिलाने के नाम पर आरोपित सचिव घनश्याम मीना एव कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी द्वारा 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश स्वामी द्वारा शिकायत का सत्यापन कर अपनी टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करते हुये घनश्याम मीना सचिव कृषि उपज मण्डी सरदारशहर अतिरिक्त चार्ज कृषि उपज मंडी चुरू एवं जगदीश प्रसाद सैनी कनिष्ठ सहायक कृषि उपज मण्डी चूूरू को 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपितों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in