कुशीनगर : तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा जब्त
कुशीनगर : तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा जब्त

कुशीनगर : तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा जब्त

कुशीनगर, 29 सितम्बर (हि.स.)। स्वाट टीम ने मंगलवार को गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। मंगलवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना परस्वाट टीम और कुबेरस्थान की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पचरुखिया पुल के पास से मोटर साइकिल सवार तीन गांजा तस्करों को दबोचा है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान कुशीनगर के सुकरौली निवासी विमलेश सिंह, बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण शेखा डेगहवा निवासी हरेन्द्र शर्मा और जयकिशुन शर्मा के रूप में हुई। इनके कब्जे से 13.300 किलो गांजा, 03 मोबाइल फोन तथा 2 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पूछताछ पर तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा से माल लाते हैं और ग्राहकों को सेट करके बार्डर के जनपदों में अच्छे दाम पर बेच देते हैं। तीनों कुशीनगर के अलावा आस पास के सभी जिलों में गांजे की सप्लाई करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in