कुख्यात अपराधी लारेंस के भाई अनमोल की बैरक में मिला मोबाइल

कुख्यात अपराधी लारेंस के भाई अनमोल की बैरक में मिला मोबाइल

जोधपुर , 24 सितम्बर (हि.स.)। कमिश्ररेट पुलिस के डिजिटल प्लेटफार्म पर होने और केंद्रीय कारागार में लगे कैमरों को पुलिस कमाण्ड कंट्रोल से जोड़े जाने के बावजूद जेल में अनैतिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही। सप्ताह भर पहले बंदी देवाराम ने अपनी गुदा में चार मोबाइल छुपाए थे। इसका खुलासा हुआ अभी कुछ ही दिन हुए है कि एक बार फिर जेल में मोबाइल पकड़े गए है। इस बार जेल मेें दो मोबाइल मिले है। यह मोबाइल कुख्यात अपराधी लारेंस के भाई अनमोल और उसके साथी हरिश से मिले है। दोनों ने अपनी अपनी बैरकों में गड्डे खोद कर मोबाइल को छुपाकर रखा था। जिसे जेल मेें चल रही चेकिंग में पकड़ा गया। इन मोबाइल मिलने के तार को लारेंस से अब भी संपर्क होने का संदेह गहरा गया है। बंदी देवाराम की गुदा से मिले मोबाइल पर पहले ही आशंका जताई जा चुकी है कि लारेंस गैंग के लिए यह मोबाइल उपलब्ध करवाए जाने थे। मगर रातानाडा पुलिस अब तक इस बारे में जानकारी नहीं जुटा पाई है। रातानाडा थानाधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जेल में की चेकिंग में लारेंस के भाई अनमोल और हरिश की बैरकों से जेल प्रशासन ने दो मोबाइल बरामद किए है। मोबाइल को बैरकों में गड्डे खोद कर छुपाया गया था। अनमोल व हरिश दोनों ही विचाराधीन बंदी है। कमिश्ररेट पुलिस ने लारेंस गैंग का राजस्थान में लगभग खात्मा कर दिया है। मगर उसके गुर्गों के पास में मिल रहे मोबाइल से इस बात की आशंका बनी है कि वह फिर से किसी ना किसी रूप में सक्रिय होगा। इधर कमिश्ररेट पुलिस ने कमाण्ड कंट्रोल रूम के कैमरों और जेल में लगे सौ से ज्यादा कैमरों के कनेक्टिविटी कर चुकी है। फिर मोबाइल मिलना बदस्तूर जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in