कुंडा थाना क्षेत्र के नौलक्खा समीप हुए  गोली कांड के आठ आरोपियों को पोलिस ने किया गिरफ्तार
कुंडा थाना क्षेत्र के नौलक्खा समीप हुए गोली कांड के आठ आरोपियों को पोलिस ने किया गिरफ्तार

कुंडा थाना क्षेत्र के नौलक्खा समीप हुए गोली कांड के आठ आरोपियों को पोलिस ने किया गिरफ्तार

देवघर, 02 सितंबर (हि. स.)। देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में कृष्णापुरी निवासी अमन कुमार सिंह पर अपराधियों ने गोली दाग कर फ़रार हो गये थें। लेकिन इसकी जान बाल-बाल बच गई जिसके बाद देवघर एसपी पीयूष पांडे के आदेश पर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने अनुसंधान शुरू किया और आज 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से छह नामजद व्यक्ति शामिल हैं । देवरा एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि 6 नामजद अभियुक्तों के अलावे दो वे लोग हैं जिनके घर यह ठिकाना बनाकर रह रहे थे देवघर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक को बरामद किया है । जबकि इनके पास से दो पिस्टल कुछ गोलियां और अन्य सामान बरामद किए हैं । देवघर एसपी ने कहा है कि अमन कुमार पहले भी जेल जा चुका है और जेल में रहने के क्रम में ही रिशव केसरी और प्रशांत झा के साथ गुटबाजी के कारण मतभेद हो गया था और यह मतभेद काफी लंबे समय से चल रहा था। जिसके बाद एक दूसरे से बदला लेने की नीयत से एक दूसरे पर यह टारगेट लगाए हुए थे ऐसे में मंगलवार की शाम को अमन कुमार सिंह पर इन्होंने गोली चलाई लेकिन गोली पैर में लग गई और इसकी जान बच गई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नामजद आरोपियों और दो ठिकाना देने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है इनमें से दो पहले भी हत्या और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं जिसमें से मुख्य आरोपी ऋषभ केसरी 7 केसों में शामिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in