किराना दुकान, सैलून से चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, 20 हजार का माल बरामद
किराना दुकान, सैलून से चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, 20 हजार का माल बरामद

किराना दुकान, सैलून से चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, 20 हजार का माल बरामद

राजगढ़, 30 सितम्बर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले सुठालिया रोड़ से किराना और सैलून की दुकान से सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी, किराना सामान, पंखा, घड़ी सहित अन्य माल जब्त किया, जिसकी कीमत 20 हजार 80 रुपये बताई गई है। थाना प्रभारी युवराजसिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि 28 सितम्बर को पुनीत टाॅकीज सुठालिया रोड़ निवासी विष्णु (38) पुत्र बाबूलाल साहू ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 27 सितम्बर की रात दुकान की दीवार में छेद कर अज्ञात बदमाश किराना सामान व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं बदमाश निकट में ही गब्बू नाई की दुकान से पंखा, घड़ी, कैंची सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। बताया गया है कि पूर्व में भी लक्ष्मीनारायण यादव निवासी सुठालिया बाइपास रोड़ के प्रतिष्ठान में चोरी का प्रयास किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने चोरी के मामले में बीरम (40) पुत्र धूलजी सौंधिया निवासी वंशीनगर काॅलोनी ब्यावरा और सतबिंदर (40) पुत्र प्रीतमसिंह निवासी लुधियाना हालमुकाम गुना केंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया माल जब्त किया, जिसकी कीमत 20 हजार 80 रुपये बताई गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in