किदवई नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा लाखों का सट्टा खिलाने वाला सटोरिया
किदवई नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा लाखों का सट्टा खिलाने वाला सटोरिया

किदवई नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा लाखों का सट्टा खिलाने वाला सटोरिया

कानपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के किदवईनगर थानाक्षेत्र में पुलिस ने देर रात आईपीएल में सट्टा लगाने वाले एक सटोरिये को मुखबिर खास सूचना पर लाखों रुपये कैश वा मोबाइल सहित पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए सट्टेबाज के पास रुपयों के साथ कुछ मोबाइल भी बरामद किए हैं जिनके आधार पर वह उनके साथियों की तलाश में जुट गई है। आईपीएल आते ही सटोरियों का मानो त्योहार से आ जाता है। इन दिनों वही त्योहार चल रहा है जिसमें जनपद में करोड़ों का सट्टा भी लगाया जा रहा है। सटोरियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है। इस छापेमारी में पुलिस को सफलता भी मिलती नजर आ रही है। किदवई नगर पुलिस को कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि इसी कड़ी जूही थाना क्षेत्र के बारादेवी नटवन टोला में रहने वाला सौरभ साहू आईपीएल में लाखों का सट्टा खिलवा रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना पर किदवई नगर पुलिस ने सौरभ के घर मे दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को अभियुक्त के पास से तीन मोबाइल और लगभग पांच लाख 37 हाजर चार सौ रुपये बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में सौरभ ने बताया कि वह आईपीएल के दौरान ऑनलाइन माध्यम से सट्टा खिलवाता रहा है। सट्टे के रुपये की बातचीत फोन से ही हो जाती थी और हार जीत पर पैसे अगले दिन उसके पास आ जाते थे। सट्टेबाजी में उसके कई दोस्त भी लाखों रुपये लगाते हैं। किदवई नगर प्रभारी निरीक्षक धनेश प्रसाद ने बताया कि वह सौरभ के मोबाइल से अन्य लोगों का भी पता लगा रहे हैं और भी जो लोग इसमें शामिल हैं उनको पकड़ कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in