किठौर थाने में कबाड़ वाहनों की दुर्दशा देख भड़के एडीजी
किठौर थाने में कबाड़ वाहनों की दुर्दशा देख भड़के एडीजी

किठौर थाने में कबाड़ वाहनों की दुर्दशा देख भड़के एडीजी

मेरठ, 08 सितम्बर (हि.स.)। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने मंगलवार को अचानक किठौर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में लावारिस वाहनों की दुर्दशा को देखकर एडीजी भड़क उठे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाते हुए इन वाहनों का तत्काल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल मंगलवार को आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात अविनाश पांडे, एसपी क्राइम रामअर्ज सिंह, अंडर ट्रेनी आईपीएस कृष्ण बिश्नोई और सीओ किठौर देवेश सिंह के साथ किठौर कोतवाली के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एडीजी ने सिपाहियों के रूटीन हैल्थ चेकअप के विषय में जानकारी लेते हुए कोविड डेस्क का भी निरीक्षण किया। थाने के भोजनालय में जाकर पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। मालखाने का निरीक्षण करते हुए एडीजी ने सही प्रकार से रखरखाव के निर्देश दिए। इसी के साथ थाने में मौजूद सभी दारोगाओं से उनकी पिस्टल खुलवा कर चेक की गई। इस दौरान अधिकांश दारोगा एडीजी के इम्तिहान में फेल साबित हुए। हालांकि दारोगा सर्वेश कुमार के प्रदर्शन पर एडीजी ने उन्हें शाबाशी भी दी। एडीजी ने हवालात का भी निरीक्षण किया। इसी के साथ थाना परिसर में बेतरतीब खड़े लावारिस वाहनों को लेकर एडीजी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इन वाहनों के जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in