कारोबारी से पिस्तौल के बल पर नकदी, आभूषण लूट कर फरार हुए बदमाश

कारोबारी से पिस्तौल के बल पर नकदी, आभूषण लूट कर फरार हुए बदमाश

नई दिल्ली, 13 नवम्बर (हि.स.)। सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले एक कारोबारी से कार सवार तीन बदमाश पिस्तौल के बल पर नकदी, आभूषण लूटकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी गुरुवार देर रात करीब 2.45 बजे मिली थी। उस वक्त पीड़ित कारोबारी अपने दोस्त और पत्नी के साथ इंदिरापुरम से पार्टी कर रोहिणी स्थित घर लौट रहे थे, तभी आइपी पार्क के पास वह लघुशंका करने के लिए गाड़ी से उतरे। इसी बीच कार सवार तीन बदमाश आए और उनसे लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर एक ने पिस्तौल निकाल ली और दूसरे ने चाकू निकाल लिया। फिलहाल पुलिस ने 39 साल के अमित आरोड़ा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। साथ ही पीड़ित ने आरोपित के कार के अंतिम चार नंबर को देख लिए थे। उसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि अमित आरोड़ा अपने परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-18 में रहते हैं। उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। उन्होंने अपने बयान में बताया है कि वारदात के वक्त वह अपनी पत्नी मेघा अरोड़ा, दोस्त रोहित शर्मा, दोस्त की पत्नी गरीमा शर्मा के साथ गाजियाबाद, इंदिरापुरम में पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। वे गुरूवार रात करीब 1.15 बजे अपनी कार में सवार होकर रोहिणी जाने के लिए निकले थे। इसी बीच रात करीब 1.20 बजे वह पेशाब करने के लिए आइपी पार्क के पास कार से बाहर निकले। इसी बीच एक कार आकर रूकी और कार से तीन बदमाश निकले और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर एक बादमाश ने पिस्तौल और दूसरे ने चाकू निकाल लिया। उसके बाद करीब 40 हजार रूपए, सोने का कड़ा, सोने की चेन और दो अंगूठी लूट कर फरार हो गए। हालांकि, इस बीच कार में सवार उनके दोस्त ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित परिवार की सूचना मिलने पर सबसे पहले तिलक मार्ग थाना पुलिस और पीसीआर की टीम पहुंची थी। पर वारदात सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में घटी है। इस कारण इस मामले को सनलाइट कॉलोनी में दर्ज किया गया है। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वह कार के चार नंबर 7805 देख पाए। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर कार मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के दोस्त के बनाए गए वीडियो के आधार पर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पुलिस उन बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जो इससे पहले इसी प्रकार से वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। वीडियो में अमित की पत्नी बाहर निकलना चाह रही थी। पर उसके साथ कार में सवार शख्स यह बोल रहा था कि बाहर जाना दोनों के लिए खतरा हो सकता है। यही कारण है कि पत्नी और दोस्त चाह कर भी अमित की मदद नहीं कर सके। पुलिस की सुरक्षा पर उठे सवाल इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। दिल्ली पुलिस दीपावली के मद्देनजर विशेष चैकसी बरतने का दावा कर रही है। पर जिस प्रकार से रिंग रोड जैसे व्यस्त मार्ग पर बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। उससे दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी और गश्त को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in