कांग्रेस के पूर्व पार्षद व उसके भाई एवं भतीजे पर 21 हजार का ईनाम घोषित

कांग्रेस के पूर्व पार्षद व उसके भाई एवं भतीजे पर 21 हजार का ईनाम घोषित

खाचरौद, 16 जुलाई (हि.स) गत सप्ताह नागदा रोड पर स्थित करोड़ों की बेशकिमती जमीन के अधिपत्य को लेकर महिला व उसके परिजनों पर फायर करने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद हिस्ट्रीशीटर बदमाश नासिर उर्फ चुन्नू लाला व उसके परिजनों पर पुलिस ने 21 हजार का ईनाम घोषित किया है। एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर तीन आरोपी चुन्नू लाला उसका भाई छंगा लाला व भतीजा समद लाला पर 7-7 हजार कर ईनाम घोषित किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में प्रदेश के कई जिले व अन्य राज्य में भी दबिश दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गौरतलब है कि 12 जुलाई को पूर्व पार्षद चुन्नू लाला ने अपने परिजनों व मित्रों के साथ मिलकर नागदा रोड पर पहुंचकर वहां खेत पर कार्य कर रहे उस्मान पिता लाला खान पर हमला कर दिया था। इस हमले में लाला ने उस्मान की बेटी शमशाद बी पति राशिद खान उम्र 48 वर्ष निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन पर फायर भी किया था। जिससे उसके पैर में गोली लगी थी, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पर चल रहा है। इस हमले में महिला के पिता उस्मान व भाई युसूफ दोनों निवासी जूना शहर खाचरौद भी घायल हो गया। बदमाशों ने महिला व उसके परिजनों पर चार फायर किए थे। पुलिस ने महिला कि रिपोर्ट पर अपराध तीन आरोपी चन्नू लाला, छंगा लाला, समद लाला व 8 से 10 अज्ञात के खिलाफ भादवी की धारा 307ए 34ए 25 व 27 आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। चुन्नू लाला कांग्रेस की टिकट पर पार्षद लड़ा था और जीता था। पूर्व में हो चुकी है हत्या खाचरौद के हिस्ट्रीशीटर लाला पर अधिकांश प्रकरण जमीन कब्जा व मारपीट के दर्ज है। लाला परिवार पर उस्मान की जमीन पर कब्जे करने का आरोप है। उक्त जमीन को लेकर दोनों के बीच पिछले 20 वर्ष से विवाद चल रहा है। 19 वर्ष पूर्व विवाद में चुन्नू लाला के पिता सादिक लाला की हत्या कर दी थी। हत्या उस्मान के बेटे एजाज व उसके परिजनों ने की थी। इनका कहना नागदा रोड पर जमीन के विवाद को लेकर हुए गोली कांड के तीन आरोपितों की तलाश जारी है। फरार तीन आरोपी पर 21 हजार का ईनाम घोषित किया है। अरविंद सिंह एसडीओपीए खाचरौद हिन्दुस्थान समाचारए/ रविंद्रसिंह रघुवंशी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in