कलेक्टर का निजी सहायक (पीए) एक लाख चालीस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कलेक्टर का निजी सहायक (पीए) एक लाख चालीस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) कोटा ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बारां जिला कलेक्टर के निजी सहायक (पीए) को एक लाख चालीस रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीमें आरोपित के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है। एसीबी के पुलिस महानिदेशक भगवान लाल सोनी’ ने बताया कि पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज् में कलेक्टर जिला बांरा के निजी सहायक (पीए) महावीर नागर को एक लाख चालीस रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीडित की ओर से एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज में कलेक्टर जिला बांरा के निजी सहायक (पीए) महावीर नागर द्वारा 2 लाख 40 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप का आयोजन कर जिला बांरा कलेक्टर के निजी सहायक (पीए) महावीर नागर को पीडित से 1 लाख 40 हजार रूपये’ की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपित द्वारा एन.ओ.सी. जारी करने की एवज् में से ली गई रिश्वत राशि में से 1 लाख रूपये कलेक्टर बांरा के लिए तथा 40 हजार रूपये स्वयं के लिए लेना स्वीकार किया है। आरोपित के निवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /दिनेश सैनी / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in