कर्मचारी की मौत के बाद जिलेटिन फैक्ट्री के दो लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज

कर्मचारी की मौत के बाद जिलेटिन फैक्ट्री के दो लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज

कर्मचारी की मौत के बाद जिलेटिन फैक्ट्री के दो लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज राजगढ़,05 सितम्बर (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी में स्थित जिलेटिन फैक्ट्री के गर्म पानी के टेंक में गिरने से कर्मचारी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को मर्ग जांच के आधार पर फैक्ट्री के दो लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 16 अगस्त को गर्म पानी के टेंक में गिरने से राजेन्द्र कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया था, जिसकी भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के आधार पर फैक्ट्री के कर्मचारी असद इत्खार पुत्र इत्खार मौहम्मद निवासी जिंसी भोपाल और मेहताब पुत्र नसीर अहमद के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in