करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ था सर्राफ कारोबारी पर जानलेवा हमला
करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ था सर्राफ कारोबारी पर जानलेवा हमला

करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ था सर्राफ कारोबारी पर जानलेवा हमला

लखनऊ, 12 नवम्बर (हि.स.) राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र में बद्री सर्राफ कारोबारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद घटना का खुलासा किया है। करोड़ों रुपये की जमीन के विवाद में भू माफिया ने सर्राफ कारोबारी पर शूटरों से गोली चलवाई थी। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद शूटरों की तलाश में जुटी हुई है। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मोहनलालगंज के भूमाफिया अष्टभुजा पाठक से अभिषेक का करोड़ों की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपित ने अभिषेक की हत्या कराने के लिए भाड़े के शूटर बुलाए थे। आरोपित ने मोबाइल फोन से शूटरों से बातचीत का डाटा भी डिलीट कर दिया है। प्राथमिक पूछताछ पर आरोपित ने हमलावरों के नाम पुलिस को बताए हैं, इसके आधार पर टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं। वहीं, पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने लापरवाही बरतने के आरोप में विकासनगर थाना प्रभारी ऋषभदेव सिंह को निलंबित कर दिया। पीड़ित के पिता सुधीर केसरवानी ने सगे भाई राजेश केसरवानी व अष्टभुजा पाठक समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in