करंट की चपेट में आने से सेवानिवृत सीआरपीएफ जवान की मौत

करंट की चपेट में आने से सेवानिवृत सीआरपीएफ जवान की मौत

- मृतक के छोटे पुत्र का एक दिसंबर को तय था विवाह मीरजापुर,13 नवम्बर (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के पचेवरा गांव में शुक्रवार को घर के छत की रेलिंग में उतर रही करंट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान की मौत हो गई। घटना के बाद दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छोटे पुत्र का विवाह आगामी एक दिसंबर को होना तय था। पचेवरा खलिया निवासी जालिम गिरी (52) सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान थे और फिलहाल नागपुर स्थित गन फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत थे। वे दीवाली की छुट्टियों में घर आए थे और आगामी एक दिसंबर को इनके छोटे पुत्र कृष्णकुमार का विवाह होना था। त्योहार की खुशियों के साथ घर में विवाह की तैयारियां भी चल रही थीं। शुक्रवार को सुबह घर की छत पर गए और वहां लोहे की रेलिंग को पकड़ते ही यह करंट की चपेट में आ गए। रेलिंग के पास गए तार की करंट किसी तरह रेलिंग में प्रवाहित हो रही थी। घटना की जानकारी होते ही परिजन कैलहट स्थित एक निजी अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in