ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन पर केस दर्ज

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन पर केस दर्ज

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए जुटी भीड़ को लेकर संसद मार्ग थाने में सोमवार को सेंट्रल ट्रेड यूनियन और आशा वर्कर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह जानकारी जिले के डीसीपी ईष सिंघल ने ट्वीट कर दी। दरअसल इन संगठनों के पास प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं थी, इसके बाद भी भीड़ के साथ प्रदर्शन किया गया। पुलिस के मुताबिक, आईपीसी की धारा 188, एपिडेमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदर्शन के दौरान आशा वर्कर्स के बैनर तले करीब 200 महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुई थीं, जिसमें कई महिलाओं ने तो मास्क तक नहीं पहना था। वहीं ट्रेड यूनियन के प्रदर्शन में भी लगभग इतने ही लोग आए थे। डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल ने बताया कि अनलॉक 3 के दौरान बिना किसी जरूरी काम के जनता के घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। ऐसे में अगर नियम तोड़ते हुए बिना किसी वजह के कोई भीड़ एकत्र करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in