एसपी साउथ ने एक साथ तीन थाना क्षेत्रों की छापेमारी, लाखों रुपये के साथ आठ सटोरिये गिरफ्तार
एसपी साउथ ने एक साथ तीन थाना क्षेत्रों की छापेमारी, लाखों रुपये के साथ आठ सटोरिये गिरफ्तार

एसपी साउथ ने एक साथ तीन थाना क्षेत्रों की छापेमारी, लाखों रुपये के साथ आठ सटोरिये गिरफ्तार

- आरोपित सेंसेक्स और आईपीएल सहित क्रिकेट मैचों में लगाते हैं सट्टा - सटोरियों के पक्ष में महिलाओं और पुरुषों ने थाने का किया घेराव कानपुर, 11 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना काल में जहां लोगों का धंधा कमजोर हो रहा है तो वहीं सटोरियों का धंधा सिर चढ़कर बोल रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चल रहे सट्टा के धंधे की जानकारी पर शुक्रवार पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर ने एक साथ तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर लाखों रुपयों के साथ आठ सटोरियों को धर दबोचा। यह सटोरिये सेंसेक्स और आईपीएल सहित क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाते थे। वहीं सटोरियों के पक्ष में इलाके की महिलाएं व पुरुष भी खड़े हो गये और थाने का घेराव कर दिये। हालांकि पुलिस थाने के अंदर रुपयों की गिनती कर सटोरियों को किसी भी सूरत में रहम दिल करने के मूड में नहीं है। पिछले दिनों पुलिस ने काकादेव के विजयनगर व कल्याणपुर में छापा मारकर सात सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इन सटोरियों के पास से करीब 38000 रुपये बरामद हुए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल नंबरों की पड़ताल शुरु की तो नजीराबाद के गुमटी नंबर 5, फजलगंज के दर्शनपुरवा और काकादेव शास्त्री नगर इलाके में सट्टा होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर ने शुक्रवार को सीओ नजीराबाद व पुलिस लाइन की फोर्स के साथ एक साथ नजीराबाद, फजलगंज और काकादेव थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आठ सटोरियों को लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये सटोरियों को नजीराबाद थाना लाया गया और रुपयों की गिनती शुरु करने के साथ पूछताछ भी तेज कर दी गयी। इसी बीच इलाके की महिलाएं व पुरुष सटोरियों के पक्ष में आकर थाने का घेराव शुरु कर दिया, लेकिन पुलिस पीछे हटने को तैयार नहीं हुई और थाने का गेट बंद कार्रवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के पास से लाखों रुपए, मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है। एसपी साउथ ने बताया कि बरामद हुई रकम की गिनती की जा रही है। आठ व्यक्ति पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ जारी है। यह सभी सटोरिये सेंसेक्स और आईपीएल सहित क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाते थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in