एसओजी ने गिरफ्तार किए दो क्रिकेट सटोरिये, कई हिरासत में

एसओजी ने गिरफ्तार किए दो क्रिकेट सटोरिये, कई हिरासत में

हापुड़, 04 सितम्बर (हि.स.)। एसओजी ने शुक्रवार को नगर में लगभग एक दर्जन घरों में छापे मारकर कई क्रिकेट सटोरियों अथवा उनके परिजनोंं को हिरासत में लिया है। एसओजी की इस कार्रवाई के बाद नगर में सक्रिय सटोरियों में हड़कंप मचा है। आईपीएल टूर्नामेन्ट की शुरुआत से पहले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट लीग (सीपीएल) के मैचों में नगर में करोड़ों रुपये का सट्टा लगाए जाने की आशंका थी। इस आशंका के कारण शुक्रवार को एसओजी की टीम ने दो क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार किया है। एसओजी की इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को जानकारी भी नहीं हो पाई थी। इस कार्रवाई के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है। एसओजी की टीम ने शुक्रवार सुबह कई प्रतिष्ठानों और घरों पर छापे मारकर कई सटोरियों को हिरासत में लिया। इनमें मजिस्ट्रेट काॅलोनी निवासी सोनू उर्फ विकास शर्मा, शिवपुरी निवासी गोल्डी कालरा, ग्रीन वैली काॅलोनी निवासी तरुण सिरोही, मोतीगंज निवासी राकेश खद्दर सहित लगभग छह सटोरिये शामिल हैं। इसके बाद एसओजी ने कलक्टर गंज निवासी संजीव उर्फ गंगू और श्रीनगर काॅलोनी निवासी गगन किनारा को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किए जाने की तैयारी की जा रही है। एसओजी की इस कार्रवाई के बाद अब क्रिकेट सटोरियों के विरुद्ध कोतवाली हापुड़ पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अब अन्य सटोरियों की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि हापुड़ नगर क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाए जाने के लिए काफी बदनाम रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल के मैच शुरू होते ही यहां सटोरिये सक्रिय हो जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in