एप अपलोड कर युवक के खाते से निकाले रूपये

एप अपलोड कर युवक के खाते से निकाले रूपये

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। द्वारका इलाके में फोन पर एप अपलोड कराकर एक शख्स से ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने पेटीएम की केवाईसी करवाने के बहाने पीडि़त से संपर्क किया और फिर खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिये। रुपये वापस करने की बात कहने पर आरोपी पीडि़त से दूसरे बैंक खाते की जानकारी मांगने लगा। ककरौला निवासी सतीश चंद्र ने बुधवार को द्वारका नार्थ थाने में ठगी की शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि उसका कोटक महिंद्रा बैंक में खाता है। बुधवार को उनके मोबाइल पर पेटीएम की केवाईसी कराने का एक मैसेज आया। करीब चार बजे दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन किया। पेटीएम केवाईसी करने की बात कही और फिर पीडि़त को पेटीएम लाइव रहने के लिए कहा। आरोपी बताता गया और सतीश डाटा डालते रहे। आरोपी सतीश के फोन में क्वीक सपोर्ट एप अपलोड करवाया। फिर उसने पेटीएम वोलेट में दस रुपये का लेन-देन करने के लिए कहा। सतीश के वोलेट में दस रुपये आते ही बैंक से 24 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। रुपये किसी रीता नाम की महिला के खाते में गया था। रुपये निकलने की बात कहने पर उसने बताया कि ऐसा नहीं हो सकता है। फिर कुछ देर बाद उसने सतीश को अपना किसी दूसरे बैंक खाते की जानकारी देने के लिए कहा। सतीश को शक हो गया और उसने खाते की जानकारी नहीं दी और उसपर पैसे वापस करने का दवाब बनाया। आरोपी इस जिद पर अड़ गया कि जब तक वह दूसरा खाते की जानकारी नहीं देता, पैसा वापस नहीं होगा। फिर बैंक से लगातार रुपये निकलने के मैसेज आने लगे। सतीश के खाते से 99995 रुपये निकल गये। देर शाम आरोपी का फिर फोन आया और सतीश ने उसे रुपये वापस करने के लिए कहा तो उसने फिर से दूसरे बैंक खाते की जानकारी मांगी और फोन काट दिया। सतीश ने घटना की शिकायत बैंक और पुलिस से की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in