एनसीबी ने पकड़ी कार में अफीम दो गिरफ्तार

एनसीबी ने पकड़ी कार में अफीम दो गिरफ्तार

जोधपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से जोधपुर ग्रामीण एरिया भोजासर में शनिवार को एक कार को पकड़ा। कार की तलाशी में 14 किलो 360 ग्राम अफीम मिली है। कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। अब तक की पूछताछ में यह अफीम मध्यप्रदेश के नीमच से लाना सामने आया है। ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक उदयदान चारण ने बताया कि ब्यूरो को मुखबिरी सूचना मिली। इस पर टीम ने जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र भोजासर में नाकाबंदी करवाई। तब एक अल्टो को रूकवाकर कर तलाशी ली गई। इसमें सवार दो युवकों भोजों की बाप निवासी गिरधारी सिंह पुत्र ईश्वरसिंह और बैंठवासियां स्थित पंडित की ढाणी निवासी नेपालसिंह पुत्र जबर सिंह को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई। इस पर कार में 14 किलो 360 ग्राम अफीम मिली। निदेशक उदयदान चारण ने बताया कि आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि ये लोग अफीम को नीमच से आना बताया है। मध्यप्रदेश के नीमच से बहुतायत तौर पर अफीम लाई जाती है। जोधपुर बीकानेर में यह अफीम की सप्लाई होती है और यहां पर यह बेची जाती है। चारण ने बताया कि ड्रग के मामले जोधपुर व बीकानेर बड़े हब है। बाहर से लाकर मादक पदार्थों को यहां पर खपाया जाता है। अभियुक्तों से पूछताछ में बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in