एटीएम में मददगार बनकर ठगने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
एटीएम में मददगार बनकर ठगने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

एटीएम में मददगार बनकर ठगने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

ऋषिकेश, 06 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय मुनी की रेती थाने की पुलिस ने एटीएम में मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने के दो आरोपितों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि अनुसूया रावत निवासी वार्ड 11 चीनी गोदाम ढालवाला मुनि की रेती ने थाना मुनि की रेती पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एटीएम से रुपये निकालने में मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर डेढ़ लाख रुपये निकाल लेने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था। उक्त मामले की जांच उनके द्वारा स्वयं की गई। इसमें सुरागरसी करते हुए आरोपित संजय व मुकेश निवासी वार्ड नं 13 महम, रोहतक (हरियाणा) को ट्रेस करते हुए दोनों की गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल को तीन बार उक्त पते पर भेजा गया। अब उनके घर पर पुलिस द्वारा दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें न्यायालय नरेंद्र नगर में पेश किया जा रहा है। मामले के खुलासे में एसओजी प्रभारी आशीष कुमार और टीम का विशेष सहयोग रहा।अभियुक्त गण के विरुद्ध हरियाणा में भी मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्तगण द्वारा एटीएम के अंदर खड़े होकर किसी भी व्यक्ति को धन निकासी में परेशानी होने पर सहायता के बहाने उसका एटीएम बदल दिया जाता था। इसी दौरान उसका कोड उसके हाथ आ जाता था। इसके बाद अन्य एटीएम का प्रयोग कर उसके खाते से रुपये निकाल लिये जाते थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in