उज्जैन में लॉकडाउन के बाद पहली डकैती के साथ हत्या

उज्जैन में लॉकडाउन के बाद पहली डकैती के साथ हत्या

उज्जैन, 08 अगस्त (हि.स.)। बडऩगर रोड़ स्थित ग्राम चंदूखेड़ी से करीब 5 किलोमीटर अंदर ग्राम आकासोदा में तड़के 4-5 अज्ञात बदमाशों ने डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर के अंदर गोदरेज में रखे करीब एक लाख रुपये, मोबाइल लूटी और घर के बाहर खड़ी बाइक भी ले गये। गांव के चौकीदार ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी जिसके बाद चिंतामण थाना, महाकाल थाना पुलिस के साथ स्वयं डीआईजी और एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे व जांच शुरू की गई। खास बात यह कि घटना स्थल के पास रहने वाले किसान को शनिवार सुबह 4.30 बजे हुई डकैती और हत्या की भनक तक नहीं लगी। मृतक की पत्नी ने उसे नींद से जगाकर घटना की सूचना दी इसी वजह से पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। टीकमसिंह पुत्र दुलेसिंह यादव राजपूत 35 वर्ष निवासी ग्राम आकासौदा गांव में खेत के पास अपनी पत्नी रचना सिंह, पुत्र समरसिंह 7 वर्ष और पुत्री कल्पना 5 वर्ष के साथ रहता था। इसी मकान की बगल में दूसरे कमरों का निर्माण भी चल रहा है। छत के नीचे बल्लियां लगी हैं। सुबह करीब 4.30 बजे रचना सिंह पड़ोस में रहने वाले जगदीश के घर पहुंची। उसे बताया कि 4-5 बदमाश आये थे जिन्होंने घर में लूटपाट के साथ पति टीकमसिंह के साथ मारपीट भी की है। जगदीश तुरंत टार्च व डंडा लेकर रचना के साथ घर पहुंचा जहां टीकमसिंह खटिया पर पड़ा था, संभवत: उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जगदीश ने गांव के चौकीदार विजयसिंह को फोन लगाया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चिंतामण थाना, महाकाल थाना पुलिस के अलावा डीआईजी और एसपी, एएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की तथा शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पत्नी, बच्चों के साथ रहता था टीकम टीकमसिंह की आकासोदा गांव में करीब 35 बीघा जमीन है। उसके माता पिता व भाई अभिजीत सिंह ऋषि नगर में रहते हैं। टीकमसिंह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ खेत के पास बने मकान में रहता था। हमलावर बाइक और मोबाइल भी ले गये जबकि डकैती डालने वालों को बाइक की चाबी कहां से मिली और कीपेड मोबाइल उनके किस काम का था ऐसे अनेक बिंदु हैं जो डकैती और हत्या के मामले को संदिग्ध बना रहे हैं। हिंदुस्थान समाचार / गजेंद्र सिंह तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in