उज्जैन: पटवारी सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

उज्जैन: पटवारी सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

उज्जैन, 03 जुलाई (हि.स.)। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह योजनाबद्ध तरीके से एक पटवारी को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पटवारी ने एक किसान से जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। लोकायुक्त डीएसपी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि ग्राम ताजपुर के रहने वाले अमर सिंह नामक किसान ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि विद्यापति नगर में रहने वाले पटवारी इंदर सिंह कुशवाह द्वारा नामांतरण के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। दोनों में बातचीत हुई तो इंदर सिंह सात हजार रुपये में मान गया। पूरी रिकॉर्डिंग लोकायुक्त के पास पहुंची। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को सुबह योजना बनाकर अमर सिंह को इंदर के पास भेजा। जब पटवारी मेला कार्यालय के समीप अमर सिंह से सात हजार रुपये लेने पहुंचा उसी समय लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पटवारी इंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गजेन्द्र / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in