ई-कॉमर्स पर बिक रहे महिलाओं के नकली ब्यूटी प्रॉडक्ट्स

ई-कॉमर्स पर बिक रहे महिलाओं के नकली ब्यूटी प्रॉडक्ट्स

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की ईओडब्लयू ने ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, आरोप लगा है कि यह पोर्टल महिलाओं के नकली ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बेच रहा है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि दोनों पोर्टल को कई बार ईमेल के जरिये शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने न ही कोई जवाब दिया और न ही माल का बिकना बंद करवाया। पुलिस के मुताबिक, विदेशी ब्रांड के नाम पर नकली माल बिक रहा था, जो बाकायदा अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर असली बताकर बेचा जा रहा था। मामले की शिकायत के बाद कॉपीराइट एक्ट और ट्रेड मार्क एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस को शिकायत देते हुए शिकायतकर्ता आशीष ने बताया कि उनको दोनों ई कॉमर्स पोर्टल पर नकली माल बिकने की जानकारी मिली और उन्होंने साल 2018 की जुलाई में ईमेल करके फर्ज़ीवाड़ा रुकवाने के लिए कहा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in