इलेक्ट्रॉनिक वेयर हाउस में लगी भीषण आग

इलेक्ट्रॉनिक वेयर हाउस में लगी भीषण आग

नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आई है। बुधवार देर रात बाहरी दिल्ली के मुंडका थाने के इंडस्ट्रियल इलाके के पास एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के वेयर हाउस और गोदाम में आग लग गई। आग ने महज कुछ ही देर में पूरे वेयर हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान आसपास के इलाकों में भी धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने और यहां तैनात गार्ड ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग मामले की सूचना दी, जिसके बाद एक के बाद एक दमकल की 35 गाड़ियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं आग लगने के कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in