इंदौरः पुलिस की बैंक लूटेरों से मुठभेड़, दो आरोपित और पांच पुलिसकर्मी घायल
इंदौरः पुलिस की बैंक लूटेरों से मुठभेड़, दो आरोपित और पांच पुलिसकर्मी घायल

इंदौरः पुलिस की बैंक लूटेरों से मुठभेड़, दो आरोपित और पांच पुलिसकर्मी घायल

इंदौर, 12 जुलाई (हि.स.)। दो दिन पूर्व परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक से सवा पांच लाख रुपये से अधिक लूटने वाले लुटेरों के रविवार तड़के करीब तीन बजे सुपर कॉरिडोर पर होने की सूचना मिलने पर जब पुलिस की टीम उन्हें पकडऩे के लिए पहुंची, तो आरोपितों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके जवाब में भी पुलिस ने भी उन पर गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरा दीवार कूदकर भागने में घायल हुआ। वहीं एएसपी, सीएसपी और दो टीआई सहित पांच पुलिसकर्मी भी गिरने से घायल हुए हैं। पकड़ाए आरोपियों से पुलिस ने बैंक लूट के 3 लााख 10 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। इनके एक साथी को शिवपुरी से पकड़ा गया। वारदात का खुलासा करते हुए आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि एक्सिस बैंक में 10 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए यहां से 5 लाख 34 हजार रुपये लूट लिए थे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के खुलासे और आरोपितों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। घटना की विवेचना के दौरान पहले बैंक के गार्ड शुभम से पूछताछ की गई, जिसमें उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया परंतु जब उसके बयानों में विरोधाभास पाया गया तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें वह टूट गया। गार्ड ने बताए साथियों के नाम गार्ड ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने चार अन्य साथियों शुभम (24) पुत्र शिवाजी कोर्डे निवासी नई जीवन की फेल, शुभम (20) पुत्र राजू वर्मा निवासी गली नंबर 8 सरोज गांधीनगर, अंकुर (30) पुत्र नरेंद्र चौकसे निवासी आदर्श बिजासन नगर परदेसीपुरा और रोहित यादव निवासी बाल्मीकि नगर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद पुलिस टीमों को इन चारों बदमाशों की तलाश में लगाया गया। सूचना मिलने पर घेरा गार्ड के बताए अनुसार और मुखबिर तथा टेक्निकल स्टाफ की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन आरोपितों की घेराबंदी शुरू की। सर्च के दौरान सुपर कॉरिडोर ब्रिज के नीचे तलाशी के दौरान कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत देखे जाने पर पुलिस द्वारा उनको सामने आने के लिए बोला गया। दो के पैर में लगी गोली इस पर इन लोगों द्वारा पुलिस पर गोली चलाई गई, जिसपर जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसमें से एक अंकुर चौकसे है, जिसने लूट के दौरान महिला कैशियर से पैसे छीने थे और एक शुभम कार्डे है जो लूट के दौरान बैंक में पिस्टल लहरा रहा था । घटना में तीसरा बदमाश शुभम वर्मा गिरने से घायल हुआ। एक आरोपित शिवपुरी से पकड़ाया वारदात के बाद चौथा बदमाश रोहित यादव निवासी बाल्मीकि नगर जो शहर छोड़ कर भाग गया था, उसके बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह वारदात के बाद पुलिस की सख्ती को देखते हुए शिवपुरी भाग गया था। इस पर एक टीम द्वारा उसे शिवपुरी जिले से हिरासत में लिया गया है और इंदौर लाया जा रहा है । यह पुलिसकर्मी हुए घायल बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा निहित उपाध्याय, थाना प्रभारी परदेशीपुरा राहुल शर्मा एवं थाना प्रभारी बाणगंगा राजेन्द्र सोनी के साथ आर . 3387 मुकेश सिंह भी घायल हुए हैं। इनका रहा योगदान आरोपितों के पास से रुपये 3 लाख 10 हजार नगद एवं दो पिस्टल बरामद की गई हैं। इस घटना के पर्दाफाश में एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने एवं उनकी टीम तथा टेक्निकल सेल प्रभारी एसआई श्रद्धा यादव तथा उनकी टीम का मुख्य योगदान रहा जिसके लिए आई जी ने उनकी प्रशंसा करते हुए 30000 का नगद पुरस्कार दिया है। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज देखे लूट का खुलासा करने में गठित की गई 50 से अधिक टीमों को कार्य आवंटित कर उनके बीच समन्वय बैठाना, सैकड़ों की सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखकर उनका विश्लेषण करना ,साइबर सेल द्वारा प्राप्त डेटा का विश्लेषण कर फील्ड की टीमों को उससे अवगत कराना, पुराने अपराधियों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ करना, यह सभी कार्य इतने कम समय में किया जाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण था जो कि लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के समन्वय व सतत पर्यवेक्षण के कारण ही संभव हो सका । हिन्दुस्थान समाचार/घनश्याम डोंगरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in