आर्मी ऑफिसर बनकर बाइक बेचने के नाम पर ठगे अठावन हजार रुपये

आर्मी ऑफिसर बनकर बाइक बेचने के नाम पर ठगे अठावन हजार रुपये

जयपुर, 23 सितम्बर (हि.स.)। मालवीय नगर थाना इलाके में एक शातिर ठग आर्मी ऑफिसर बनकर बाइक बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से अठावन हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। इस संबंध में पीडित की ओर से मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जांच अधिकारी एसआई रामकेश ने बताया कि झालाना मालवीय नगर निवासी देवी सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि उसने ओएलएक्स पर बाइक खरीदने का विज्ञापन देखा। दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर उसकी बातचीत रामस्वरूप नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को आर्मी अधिकारी होना बताया। बातचीत कर बाइक का सौदा 21 हजार रुपये में तय हुआ। जोधपुर आर्मी परिसर में खड़ी बाइक की डिलीवरी के लिए 2 हजार 150 रुपये ऑनलाइन विजेन्द्र नाम के आर्मी कर्मचारी के खाते में जमा करने की कही। रुपये जमा करने के बाद अगले दिन कोरियर बॉय प्रवीण का कॉल आया। जिसने आर्मी से डिलीवरी देरी से होने की कहकर 9 हजार 999 रुपये जमा करने की कहा। जिसमें से 99 रुपये कटने के बाद डिलीवरी के समय 9 हजार 900 रुपये वापस मिले की कहा। पीडित उसकी बातों में आकर ऑनलाइन रुपये जमा करा दिए। कई बार इसी प्रकार का झांसा देकर शातिर ठगों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 58 हजार 146 रुपये ठग लिए। जिसके बाद मोबाइल नंबर बंद कर दिए। बाइक नहीं मिलने और मोबाइल नंबर बंद मिलने पर पीडि़त को ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर शातिर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in