आरपीएफ ने अवैध रूप से ई टिकट बनाने के मामले में छापेमारी की।
आरपीएफ ने अवैध रूप से ई टिकट बनाने के मामले में छापेमारी की।

आरपीएफ ने अवैध रूप से ई टिकट बनाने के मामले में छापेमारी की।

जमुई,04 नवम्बर (हि.स.)।साइबर-कैफे में ई टिकट बनाकर रेलवे को चूना लगा रहे छह से अधिक साइबर अपराधियों को पकड़ने में आरपीएफ ने सफलता पाई हैं। आरपीएफ ने सोनो थाना क्षेत्र के बेलाबथान गांव के मोबाइल दुकानदार मकसूद अंसारी को उक्त मामले में गिरफ्तार किया हैं।जिसके पास से ई टिकट सहित कई सामान बरामद हुए।बताते चलें कि इसके पूर्व चकाई बाजार से विनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार ई टिकट बनाने की शुरुआत जमुई मुख्यालय के दो साइबर कैफे से हुई हैं।जिसका तार झाझा, खैरा,चकाई,सिकंदरा के अलावा अब सोनो के बेलाबथान में संचालित मोबाइल रिचार्ज दुकान से जुड़ गया है।जानकारी अनुसार प्रत्येक मामले में संचालक पर रेलवे के लिक के साथ छेड़छाड़ एवं पर्सनल आइडी से टिकट बनाकर बेचने का आरोप है।आरपीएफ ने छापेमारी के दौरान कैफे से कई फर्जी टिकट,लैपटॉप,मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है।जिसकी जांच में आरपीएफ को कई सुराग हाथ लगे है।लंबे समय से जमुई के दो,खैरा बाजार के एक,झाझा के दुर्गा मंदिर के पास से एक एवं सोहजाना के पास से एक साइबर कैफे, चकाई एवं सोनो में टिकट बनाकर अधिक कीमत पर बेचने की भनक दानापुर कंट्रोल को लग गई थी।जिसके उपरांत आरपीएफ ने यह कार्रवाई की है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in