आरटीआई एक्टिविस्ट की लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या

आरटीआई एक्टिविस्ट की लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक आरटीआई एक्टिविस्ट की लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश मान (55) के रूप में हुई है। घर से कुछ दूर एक दुकान पर बैठे रमेश पर कार सवार चार-पांच बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। रमेश को अस्प्ताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअस्ल रमेश नरेला और समयपुर बादली इलाके में खेती की जमीन पर हो रहे निर्माण के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी डाली हुई थी। परिजनों ने उन लोगों पर ही रमेश की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो गुटों में झगड़े के बीच रमेश की हत्या हुई। रमेश और हत्या करने वाले दोनों ही अलीपुर थाने के घोषित बदमाश हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद रमेश का शव परिवार के हवाले कर दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक रमेश अपने परिवार के साथ अलीपुर के हमीदपुर गांव में रहते थे। परिजनों ने बताया कि रमेश का अपना काम था। पिछले कुछ सालों में नरेला और बादली इलाके में बड़ी तेजी से खेती की जमीन को खत्म कर उस पर निर्माण कार्य शुरू हो गया था। यह बाद रमेश को पसंद नहीं था। इसको लेकर वह सरकारी विभागों में आरटीआई लगाते रहते थे। इस बात से इलाके के कुछ बिल्डर व अन्य लोग रमेश से नाराज थे। रमेश ने अवैध निर्माण रोकने के लिए दिसंबर 2019 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली हुई थी। हाईकोर्ट में रमेश ने अपनी जान का खतरा होने के बारे में बताया था। शुक्रवार सुबह रमेश घर से कुछ दूर एक दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने उन पर रॉड व डंडों से हमला कर दिया। रमेश के दोनों हाथ-पैर तोड़ने के अलावा उनके सिर पर वार किए गए। गंभीर हालत में उन्हें छोड़कर बदमाश फरार हो गए। परिजन रमेश को कई अस्पताल ले गए, जहां शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई। मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रमेश का गौरव पुष्पेंद्र मान से झगड़ा हुआ था। रमेश और गौरव दोनों ही अलीपुर थाने के बीसी हैं। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in