आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाई गई आकाश कैंडिल सेे दीपावली में जगमगाएगा राजभवन

आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाई गई आकाश कैंडिल सेे दीपावली में जगमगाएगा राजभवन

मुंबई,13 नवंबर (हि.स.)। पीएम नरेंद्र मोदी लोकल फॉर वोकल का लगातार देश के लोगो से जिक्र कर रहे हैं. उनका कहना है, कि हमें भारतीय संसाधनों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.देश के लोग भी अब इसे अपने रोजाना की जिंदगी में अपना रहे है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने दीपावली के मौके पर राजभवन को आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए आकाश कैंडिल से सजाने का फैसला लिया है. कोश्यारी ने कहा, 'राज्यपाल राजभवन में आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन स्थायी कर्मचारी यहां रहते हैं. इसलिए, राजभवन को सुंदर और स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है.राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राजभवन के सभी कर्मचारियों को आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित और बांस से बनी ईको-फ्रेंडली स्काई लालटेन भेंट की. उल्लेखनीय है, कि फरवरी में राज्यपाल ने पालघर जिले के भालीवली में विवेक ग्रामीण विकास केंद्र की बांस परियोजना का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने आदिवासी महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया था, जिन्होंने उस स्थान पर बांस की हस्तशिल्प प्रशिक्षण पूरा किया था। हिन्दुस्थान समाचार/योगेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in