आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह नामी सटोरियों को किया गिरफ्तार

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह नामी सटोरियों को किया गिरफ्तार

जयपुर, 30 अक्टूबर(हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और विश्वकर्मा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। वहीं इस पुलिस मौक से छह सटोरियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सट्टा उपकरण व नकदी जब्त की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेष चौधरी ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और विश्वकर्मा थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरूवार रात मुखबिर की सूचना आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते आरोपित मुकेश कुमार (36) निवासी सुजानगढ चुरू हाल श्यामकुंज फार्महाउस अक्षयपुरा विश्वकर्मा, मोहित कुमार (28) निवासी चड़ीगढ हरियाणा, फिरोज अंसारी (27), सुजल कुमार (36), प्रमोद वैद (52) और रमेश पारीक (40) निवासी पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 74 हजार 500 रुपये सट्टा रकम, 58 मोबाइल,2 लेपटॉप,एलईडी आदि सट्टा उपकरण व लाखों रुपये सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया गया है। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) को मुखबिर से सूचना मिली कि अक्षयपुरा स्थित श्यामकुंज फार्महाउस पर कुछ लोग आईपील क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है। इस पर विश्वकर्मा थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर फार्महाउस की घेराबंदी कर दबिश दी और क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते मिले छह नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in